Supreme Court decision, everything is not well between the LG and the Delhi Government. A Delhi court has granted anticipatory bail of Congress leader Shashi Tharoor in the death case of Sunanda Pushkar today. Another face of the Lalu family has emerged in the party posters amidst the storms inside the Rashtriya Janata Dal. The Supreme Court agreed on Wednesday to hear another petition challenging the prevailing marriage halala and polygamy practice in the Muslims. Relief from the petrol and diesel prices have been hit on Thursday.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी एलजी और दिल्ली सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं है । दिल्ली की एक अदालत ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर की अग्रिम जमानत आज मंजूर कर ली है। राष्ट्रीय जनता दल के अंदर मचे तूफान के बीच लालू परिवार का एक और चेहरा पार्टी पोस्टर पर उभर आया है। सुप्रीम कोर्ट मुसलमानों में प्रचलित निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथा को चुनौती देने वाली एक और याचिका पर सुनवाई करने के लिए बुधवार को सहमत हो गया.पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल रही राहत पर गुरुवार को ब्रेक लग गया है.